Home छत्तीसगढ़ सीएम मनोनीत होने के बाद विष्णु देव साय पहुंचे मंदिर, राम-जानकी की...

सीएम मनोनीत होने के बाद विष्णु देव साय पहुंचे मंदिर, राम-जानकी की पूजा कर की दिन की शुरुआत

19
0
बीजेपी ने अपने विधायक दल का नेता विष्णु देव साय को चुन लिया है. सीएम मनोनीत होने के अगले दिन विष्णु देव साय राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे.

रायपुर – विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के सीएम मनोनीत होने के बाद सोमवार को राजधानी रायपुर के राम मंदिर पहुंचकर अपने दिन की शुरुआत की. उन्होंने भगवान श्री भगवान राम, माता जानकी, भगवान हनुमान जी और शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के चहुमुंखी विकास और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

विष्णु देव साय सुबह राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचे. विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री राम का आशीर्वाद इसी तरह हम सब पर बना रहे. छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के समुचित विकास और छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करें, यही भगवान से हमारी कामना है.

राज्यपाल ने मंत्रिमंडल नियुक्त करने के लिए किया आमंत्रित
10 दिसंबर को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय को नेता चुना गया. इसके बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय के नाम की घोषणा कर दी. विष्णु देव साय  छत्तीसगढ़ के छठे मुख्यमंत्री होंगे. नाम की घोषणा होने के बाद विष्णु देव साय राज्यपाल से मिलने पहुंचे और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल विषभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को सीएम का प्रमाण पत्र दिया और जल्द ही मंत्रिमंडल नियुक्त करने के लिए आमंत्रित किया.

3 दिसंबर के बाद से सीएम के नाम पर चल रही चर्चा रुकी
3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद की चर्चा तेज हो गई थी. बीजेपी नेतृत्व ने पहले ही फैसला कर लिया था कि इस बार छत्तीसगढ़ में सीएम का चेहरा नया होने वाला है. इस फैसले से पहले पार्टी लगातार विचार मंथन में लगी थी. सीएम के लिए ऐसे चेहरे पर विचार हो रहा था जो बीजेपी को लंबे समय के लिए फायदा दे सके. इसके बाद अर्जुन मुंडा ने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालते हुए विधायक दल की बैठक बुलाई और विधायकों की सहमति से विष्णु देव साय का नाम सीएम पद के लिए चुना गया.