अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने अंबिकापुर के फुटपाथ सब्जी व्यवसायियों पर प्रशासन द्वारा किए गए कार्यवाही पर विरोध जताते हुए कहा कि देश के सभी महानगरों में फुटपाथ पर व्यवसाय कर लोग अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं, कांग्रेस की सरकार बदलते ही फुटपाथ व्यवसायियों पर कार्यवाही किया जाना बेहद दुर्भाग्यजनक है ।
राजेश दुबे ने जिला प्रशासन अंबिकापुर से अनुरोध करते हुए कहा की फुटपाथ सब्जी व्यवसायियों पर कार्यवाही करने से पूर्व उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था जिला प्रशासन को करना चाहिए ताकि व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न न हो सके, गांव देहात से काफी संख्या में ग्रामीण शहर आकर सब्जी बेचने आते हैं शहर के सब्जी मंडियों में जगह नहीं मिलने के वजह से उन्हें फुटपाथ पर सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़ता है ,ऐसी स्थिति में यदि उनके बिना व्यवस्थापन के उनपर कार्यवाही कर हटाया जाता है तो, उनके परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिस कारण समाज में अपराध की वृद्धि होती है।