हैदराबाद – तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने आज रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया
राव के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने पहले कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे
खबर अपडेट किए जाने तक तेलंगाना में कुछ ही सीटों पर फाइनल रिजल्ट आना बाकी था. रात आठ बजे के आसपास कांग्रेस 59 सीटें जीत चुकी थी और पांच सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं, केसीआर की पार्टी बीआरएस ने 33 सीटें जीत ली थीं और 6 सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए थी. बीजेपी ने सात सीटें जीत ली हैं और एक सीट पर आगे है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के खाते में चार सीटें आ चुकी और वह तीन पर आगे है. वहीं, सीपीआई ने एक सीट जीत ली है.जहां तक वोटशेयर का सवाल है, तेलंगाना में रात आठ बजे तक कांग्रेस को 39.39 फीसदी, बीआरएस को 37.36 फीसदी, बीजेपी को 13.88 फीसदी, एआईएमआईएम 2.20 फीसदी और अन्य को 3.86 फीसदी वोट मिल चुके हैं