Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में एक दिसंबर को IND vs AUS मैच, टिकट के...

राजधानी रायपुर में एक दिसंबर को IND vs AUS मैच, टिकट के लिए क्रिकेट प्रेमियों की लगी लंबी लाइन

13
0
आज से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट को लेकर काउंटर में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ी है। यह टिकट स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिल रहा है। जिसे खरीदने के लिए स्टूडेंट लंबी कतार में लगे हुए हैं। 

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय टी 20 मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। मैच की टिकट ऑनलाइन बुकिंग जा रही है। वहीं आज से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट को लेकर काउंटर में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ी है। यह टिकट स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिल रहा है। जिसे खरीदने के लिए स्टूडेंट लंबी कतार में लगे हुए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन टिकट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए। टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है। वही इंदौर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है।

छात्रों के लिए इस मैच में विशेष छूट दिया गया है। उन्हें एक हजार रुपए में टिकट दिया जा रहा है। इसके लिए छात्रों को पहचान पत्र दिखाना होगा और पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी काउंटर में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी 29 नवंबर को रायपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद उनका अभ्यास जारी रहेगा, जिस होटल में रुक रहे क्रिकेटर वहां सुरक्षा को लेकर कड़ी इंतजाम किया गया है।