Home छत्तीसगढ़ मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि,...

मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

17
0
रायपुर – दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
मेष 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको माफी में मांगनी पड़ सकती है। आप किसी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत ना करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृषभ 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेश की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं के चलते अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा।  वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आज आप आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप अपनी किसी  मन में चल रही बात को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क 
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों पर  आपका पूरा फोकस रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिससे आपके गृहस्थ जीवन में भी समस्या उत्पन्न होगी। आपको बड़ों का सहयोग व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।  आपको आपके किसी परियोजना की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अत्यधिक काम अपने हाथ में ना लें।