अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रदेश महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पांच साल के कार्यकाल में दो साल करोना में एवं छः माह लोकसभा चुनाव के अचार संहिता में निकल गया था यानी मात्र अढ़ाई साल के अल्प कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के घोसणा पत्र को पूरा किया जाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अद्भुत कार्यक्षमता को दर्शाता है ।
भूपेश बघेल सरकार ने पांच साल के कामों को मात्र अढ़ाई साल में अमलीजामा पहनाते हुए छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा जीता है,वहीं भाजपा अपने पंद्रह वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ घोसणा ही करती रही पूरा एक भी नहीं किया,बल्कि आमजनता के साथ छल कपट कर भ्रष्ट्राचार के आकंठ तक डूबी रही और छत्तीसगढ़ को लुटती रही,वर्तमान चुनाव में भाजपा अपना खुद का घोसणा पत्र तक नहीं बना पाई बल्कि कांग्रेस के घोसणा पत्र का नकल कर ईडी,आईटी के दम पर चुनाव लड़ी,कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के चेहरे पर चुनाव लड़ी वहीं भाजपा छत्तीसगढ़ का कोई चेहरा तक नहीं ढूंढ पाई। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश बघेल सरकार के कामों पर अपना भरोसा जताते हुए बंपर मतदान कर कांग्रेस पार्टी की सरकार के वापसी का संकेत दे दिया है।
राजेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है,यदि नहीं बनी तो, मेरा मूंछ जो मेरी शान है, मैं अपनी मूंछ छोटी कर लूंगा।