Home छत्तीसगढ़ गोवर्धन पूजा आज या कल, किस दिन मनाया जाएगा ये त्योहार? जानें...

गोवर्धन पूजा आज या कल, किस दिन मनाया जाएगा ये त्योहार? जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी

16
0

रायपुर – हर साल दिवाली के अगले दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा की जाती है. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. 12 नवम्बर दीपावली के दूसरे दिन 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक अमावस्या रहेगी.

अगले दिन भी उदय तिथि अमावसा होने से गोर्वधन पूजा नहीं होगी. इस कारण दीपावली के बाद होने वाला अन्नकूट भी एक दिन बाद यानी 14 नवम्बर को मनाएंगे.

श्रीकृष्ण ने तोड़ा इंद्र का घमंड

शास्त्रों में, वेदों में इस दिन बलि की पूजा, गोवर्धन पूजा, गौ-पूजा, अन्नकूट होता है तो इस दिन वरूण, इन्द्र, अग्निदेव आदि देवताओं की पूजा का विधान है. एक बार देवराज इन्द्र ने कुपित होकर सात दिन की वर्षा की अखंड झड़ी लगा दी परंतु श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रज को बचा लिया तथा इंद्र को लज्जित होने के पश्चात् उनसे क्षमायाचना करनी पड़ी.

गोवर्धन पूजा का महत्व

गोवर्धन पूजा प्रकृति के पूजन का प्रतीक है. भगवान श्रीकृष्ण ने सदियों पहले ही समझा दिया था कि इंसान तभी सुखी रह सकता है जब वह प्रकृति को प्रसन्न रखें. प्रकृति को ही परमात्मा मानें और परमात्मा के रूप में ही प्रकृति की पूजा करें, हर हाल में प्रकृति की रक्षा करें.

इस बार गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त

सुबह 06 बजकर 35 मिनट से सुबह 8 बजे तक रहेगा. साथ ही इस दिन शोभन योग, पराक्रम योग, वाशी और सुनफा योग भी है। यह पूजा पाठ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ फलदायी है. इस दिन विधि विधान से सच्चे दिल से गोवर्धन भगवान की पूजा करने से सालभर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है. भगवान श्री कृष्ण का अधिक से अधिक ध्यान करें. इस दिन भगवान को 56 भोग लगाने की परंपरा भी है.

ऐसे करें पूजा

  • लक्ष्मी का एक रूप अन्नपूर्णा का है. जिस घर में मां अन्नपूर्णा स्थिर रूप से विराजमान होगी, वहां सदैव स्थाई रूप से सुख-समृद्धि एवं शांति का वास होगा. इसलिए इस दिन सूर्योदय से पहलें उठकर सर्वप्रथम अपने घर में झाड़ू लगाएं वह भी घर के अन्दर से लेकर बाहर की ओर जिससे घर के सभी दरिद्रता व अशुभता बाहर निकल जाए.
  • झाड़ू निकल जाने के पश्चात् घर के बाहर से आपको थाली बजाते-बजाते घर में प्रवेश करना है. कुछ इस तरह भाव करें जिस तरह मां लक्ष्मी आपके घर पधार रही है.
  • फिर स्नानादि से निवृत होकर गोबर या मिट्टी लेकर घर के मुख्य द्वार के चौखट पर छोटा पर्वत और पाल बनाकर उन्हें गोवर्धन स्वरूप मानकर उनकी पूजा-अर्चना करें. फिर केसर-कुंकुम का तिलक करें, अक्षत चढ़ाएं, पुष्प चढ़ाए व नैवेद्य स्वरूप कोई भी प्रसाद भोग लगाएं.
  • फिर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें की हमारे घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास बना रहे व उनकी कृपा दृष्टि और आशीर्वाद हमेशा स्थापित रहे.

संतान सुख और संतान से सुख की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

इस दिन दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से पंचामृत बनाएं और फिर उसमे गंगाजल और तुलसी मिलाकर शंख में भरकर भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें और फिर क्लीं कृष्ण क्लीं का 5 माला जाप करें। जाप के बाद पंचामृत घर के सभी सदस्य ग्रहण करें.