Home छत्तीसगढ़ ‘BJP नेताओं की हत्या हो रही, खुलेआम दे रहे काटने की धमकी’...

‘BJP नेताओं की हत्या हो रही, खुलेआम दे रहे काटने की धमकी’ – केंद्रीय मंत्री मनसुख ने चुनाव आयोग में की शिकायत

19
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। इस कड़ी में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सह प्रभारी मनसुख भाई मंडाविया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की हत्या की जा रही है। भूपेश राज में खुलेआम काटने की धमकी दी जा रही है। भाजपा के झंडे ले जा रही गाड़ियों को रोका जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। मामले को लेकर रायपुर के चुनाव आयोग में शिकायत की गई है।

नहीं तो राष्ट्रीय चुनाव आयोग में जाएंगे
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर हमारी शिकायतों का समाधान नहीं होता है तो हम राष्ट्रीय चुनाव आयोग में जाएंगे और इनकी शिकायत करेंगे। यह तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ की जनता निष्पक्ष रूप से किसी के भय में न आकर अपने वोट का उपयोग करके अपनी पसंद की सरकार चुने। हमने निर्वाचन आयोग में अपनी बात आग्रह पूर्वक रखी है और हमने कहा है कि चुनाव आयोग पर हमारा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायतों का निराकरण करेगा। इस दौरान सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन समिति के संयोजक विजय शंकर मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।