रायपुर/राजनांदगाव – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह फिर से राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज राजनांदगांव पहुंचे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर टेडेसरा में आमसभा को संबोधित किया. इसके अलावा वे अन्य कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.
रोड शो बीजेपी कार्यालय से निकाली गई, जो कैलाश नगर, लखोली, भारत माता चौक से होते हुए फौवारा चौक पहुंची. रोड शो के दौरान डाॅ. रमन सिंह का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया. वहीं led स्क्रीन लगाकर भाजपा की योजनाओं को भी बताया गया. डाॅ. रमन सिंह मां शीतला मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की.
इस दौरान डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, जनता का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. जनता का आशीर्वाद फिर एक बार मिलेगा. भूपेश बघेल के बयान कि भाजपा अडानी की पार्टी है, पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा, देश में तो चारा घोटाला सुना था, पर छत्तीसगढ़ में पहली बार गोबर घोटाला हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
संकल्प शिविर में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार अनुमति दे दे तो भाजपा के 2 साल का बकाया बोनस हम तुरंत दे देंगे. इस मामले पर डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल कौन कौन सी योजना को लेकर केंद्र सरकार से पूछता है. सीएम यह बताए कि जो बोनस दे रहे हैं क्या केंद्र से पूछ कर दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार योजनाओ को अटकाने के लिए केंद्र का सहारा लेती है.