पालतू कुत्ते के खो जाने पर उसके मालिक के संबंध में जानकारी जुटाना भी बहुत मुश्किल हो जाता था। अब इस चिप के माध्यम से सभी कुत्तों की पूरी निगरानी हो सकेगी।
गुरुग्राम – सूचना तकनीक के क्षेत्र में पहचान बनाने वाला गुरुग्राम अब पालतू और निराश्रित कुत्तों की निगरानी व देखभाल में भी तकनीक का इस्तेमाल करने वाला गुरुग्राण हरियाणा का पहला जिला बनने जा रहा है। नगर निगम कुत्तों की निगरानी, उनके टीकाकरण व बांध्यकरण आदि का विवरण रखने के लिए उनकी गर्दन की त्वचा में एक प्रकार चिप लगाने जा रहा है। यह प्रक्रिया कुछ ऐसी होगी जैसे किसी को इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जाता है। इस इंप्लांट के बाद कुत्ते के संबंध में सभी प्रकार का विवरण जुटाना आसान होगा।