Home मध्यप्रदेश पटवारियों को मुख्यमंत्री ने नवरात्रि से पहले दी बड़ी सौगात, मानदेय में...

पटवारियों को मुख्यमंत्री ने नवरात्रि से पहले दी बड़ी सौगात, मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी

46
0

भोपाल – मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों के मानदेय को दो गुना किया गया है। रविवार को जारी आदेश के तहत उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का भी लाभ दिया जाएगा। इस वृद्धि का लाभ 35000 कर्मचारियों को मिलेगा।

इसके अलावा राजस्व विभाग ने पटवारी को मिलने वाले भत्ते में भी वृद्धि की है। पटवारी को 1000 अतिरिक्त हल्का भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। पटवारी द्वारा बहुत सा काम ऑनलाइन किया जाता है। जिसके बाद सरकार ने अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया था। अब अतिरिक्त हल्का भत्ते 500 के स्थान पर 1000 रुपए प्रति महीने दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जबकि अतिरिक्त एग्रीस्टेक भत्ता 400 रुपए देने की स्वीकृति के आदेश दिए गए हैं।