सुकमा – 30 साल पहले प्रभारी मंत्री ने एक ग्रामीण से उधार में बैला लिए थे, उसके कर्ज को उतारने के लिए सात किलो मीटर बाइक और नाला पारकर पैदल उसके घर पहुंचे और उसके बकाए तीन हजार रुपये वापस किए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 30 साल पहले जब बैला धंधा करता था तो उस समय इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से एक बैला ले गया था उस समय मेरे पास तीन हजार रुपये थे और बाकी तीन हजार उधार में थे।
उसके बाद मैने चुनाव लड़ा और बैला काम बंद कर दिया, लेकिन मेरे से ना तो कभी पैसे मांगे और ना ही मुझे याद था। लेकिन आज जब गांव पहुंचा और सोढ़ी देवा ने याद दिलाया तो मै बचे हुए तीन हजार दे रहा हूं और कर्ज मुक्त हुआ हूं।
रविवार को मंत्री कवासी लखमा कांकेरलंका पहुंचे जहां से बाइक पर सवार होकर वेे 7 किमी. दूर स्थित कोर्रापाड़ पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हे पैदल छोटा सा नाला पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक ढोल के साथ नृत्य किया, जिसमें मंत्री कवासी लखमा खुद शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि हमने चुनाव से पहले जो वादे किए उसे पूरा किया।मंत्री कवासी लखमा ने दीपावली पर दी करोड़ों की सौगात
प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कोन्टा नगर वासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर करोड़ों की सौगात दी। दीपावली पर्व पर अपने विधानसभा क्षेत्रा पहुंचे लखमा ने कोन्टा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न अधोसंरचनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोन्टा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी जब यहां आवागमन सुगम और सरल होगा। स्ट्रीट लाइट लगने से नगर वासियों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी अब सुविधा होगी, साथ ही सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी अब कम हो जाएगी। अधोसंरचना मद से किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण मंत्री लखमा ने कोन्टा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निर्मित अधोसंरचना का लोकार्पण किया। उन्होंने 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बने नाली निर्माण कार्य एवं नाली कवर का लोकार्पण कर वार्ड वासियों को सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड क्रमांक 19 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
नगर वासियों को मंत्री लखमा ने उद्यान पार्क की भी सौगात दी। उन्होंने कहा कि उद्यान पार्क के बनने से अब कोन्टा वासियों को अपने परिवाजनों एवं मित्रों के साथ फुरसत के दो पल बिताने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कोन्टा के युवा साथी पार्क में आकर योगासन एवं व्यायाम के खुद को सेहतमंद और तंदरुस्त रख सकेंगे। हितग्राहियों को प्रदान किए वन अधिकार पत्र दीपावली पर्व के अवसर पर मंत्री लखमा ने कोन्टा क्षेत्र के 11 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान कर उनके काबिज वन भूमि का अधिकार दिया। कुल 275 हितग्राहियों को दीपावली के शुभ अवसर पर वन अधिकार पत्र प्रदाय किए गए। इसके साथ ही मंत्री लखमा ने 4 हितग्राही महिलाओं को भगिनी प्रसूता योजना अन्तर्गत 10 हजार रूपए का चेक प्रदाय किया। मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से कोन्टा विधानसभा क्षेत्र और सुकमा जिले में अब विकास की गति और बढ़ेगी। उन्होंने सभी जिले वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
रविवार को मंत्री कवासी लखमा कांकेरलंका पहुंचे जहां से बाइक पर सवार होकर वेे 7 किमी. दूर स्थित कोर्रापाड़ पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हे पैदल छोटा सा नाला पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक ढोल के साथ नृत्य किया, जिसमें मंत्री कवासी लखमा खुद शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि हमने चुनाव से पहले जो वादे किए उसे पूरा किया।