सावंत ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट में केंद्र सरकार सबसे अच्छा काम कर रही है। इस बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जनता जाग चुकी है प्रदेश सरकार ने कई झूठे वादे किये हैं जो कि अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
रायपुर – भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार ने अपने किए वादों पर काम नहीं किया। शराबबंदी का वादा करके आए और घोटाले करने लगे।
कांग्रेस शासन की विफलता, जन घोषणापत्र से वादाखिलाफी और सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार, इन्हीं तीन बड़े मुद्दों के साथ भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का गोठान घोटाला कर चुकी भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में भी भ्रष्टाचार की सारी हदें लांघ दीं। उन्होंने मांग की है कि भूपेश सरकार जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रखे।
इधर, राजधानी में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पहले छह सितंबर को सूची आने की बातें कही थी। आज 16 सितंबर है, मगर सूची का अता-पता नहीं है। इसकी वजह है कि कांग्रेस हार के भय से चिंतित है। वह मान चुकी है कि छत्तीसगढ़ में अब वे सत्ता में नहीं आने वाले है। अब उन्हें लूट का अवसर नहीं मिलने वाला है।