छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार थाने क्षेत्र में एक युवक की ओर से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने पर पांच बदमाशों ने युवक की बेदर्दी और बेहरहमी से निर्मम हत्या कर दी
भिलाई नगर – छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्सीपार थाने क्षेत्र में एक युवक की ओर से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने पर पांच बदमाशों ने युवक की बेदर्दी और बेहरहमी से निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हैवान आरोपियों ने युवक के शव पर जमकर नाचे। प्रदेश में ऐसी घटना अपराधियों के तालिबानी सोच और मानसिकता को बयां करती है। मामले में परिजनों और सिख समाज की ओर से थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन किए जाने पर पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज के जिले में इस घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुलकर रख दी है।
सिख समाज के 32 वर्षीय युवक मलकीत सिंह अभिनेता सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म ‘गदर-2’ देखकर आया था। इस दौरान उसने उत्साह में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहा था। इस पर पांच बदमाशों को मलकीत का ये नारा लगाना नागवार गुजरा। इसके बाद आरोपियों ने उसकी बेदर्दी और बेहरहमी से हत्या कर दी।
बीजेपी ने खोला मोर्चा
इस घटना को लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने और हत्या की ये बड़ा मुद्दा मिलने पर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल ने आज रविवार को परिजनों से मुलाकात की। दुख की घड़ी में उन्हें ढांढस देते हुए मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने, मामले की फास्ट ट्रैक में सुनवाई कराने की मांग की है। वहीं कांग्रेस सरकार से परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है।
भाजपा पीड़ित परिवार के साथ
अरुण साव ने कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है। मलकीत सिंह के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए हम पूरी ताकत से हर सम्भव मदद करेंगे।
50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग
साव ने कहा कि माध्यमवर्गीय परिवार के युवक की हत्या हुई है। कांग्रेस सरकार में गरीबों की हत्या उनके साथ अन्याय आम बात हो गई है। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दें। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनकी परवरिश कैसे होगी?