रायपुर – छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो चुकी है। जिसकी वजह से सोमवार काे राजधानी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
राजधानी रायपुर में सोमवार को मौसम आंशिक बादल रहने के आसार हैं और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इसी बीच राजधानी सहित प्रदेशभर में सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा भोपालपट्टनम में तीन सेमी हुई। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस धमतरी में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।