अफ्रीकी देश मोरक्को में शक्तिशाली भूंकप ने तबाही मचा दी है. यहां भूकंप के तेज झटकों के कारण 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. तेज भूकंप का इंटरनेट पर कई दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली – अफ्रीकी देश मोरक्को में तेज भूकंप ने तबाही मचा दी है. मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान फैली अराजकता की झलक दिखाते हुए इंटरनेट पर दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं. शुक्रवार रात देश में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के कुछ ही घंटों के भीतर मरने वालों की संख्या बढ़कर 638 हो गई है.
बता दें कि भूकंप रात 11:11 बजे मराकेश से 71 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया. इसे रबात, कैसाब्लांका और एस्सौइरा के तटीय शहरों में भी महसूस किया गया. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि यह एक सदी से भी अधिक समय में उत्तरी अफ्रीकी देश के उस हिस्से में आया सबसे तेज झटका था. दर्दनाक वीडियो इस प्राकृतिक आपदा के दौरान हुई अराजकता और विनाश की एक झलक प्रदान करते हैं.
मोरक्को को शनिवार को दुनिया भर से समर्थन के संदेश आने शुरू हो गए. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने एक्स पर संवेदना व्यक्त की. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र प्रभावित आबादी की सहायता के प्रयासों में मोरक्को की सरकार की सहायता करने के लिए तैयार है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद समय के दौरान उत्तरी अफ्रीकी देश के लोगों के प्रति अपने विचार और समर्थन की पेशकश की.
मालूम हो कि अफ्रीकी और यूरेशियाई प्लेटों के बीच स्थित होने के कारण मोरक्को के उत्तरी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 1960 में, मोरक्को के अगाडिर शहर के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और हजारों लोगों की मौत हो गई. अगाडिर भूकंप ने मोरक्को में निर्माण नियमों में बदलाव को प्रेरित किया, लेकिन कई इमारतें, विशेष रूप से ग्रामीण घर, ऐसे झटकों को झेलने के लिए नहीं बनाए गए हैं. साल 2004 में भूमध्यसागरीय तटीय शहर अल होसेइमा के पास 6.4 तीव्रता के भूकंप में 600 से अधिक लोग मारे गए थे. शुक्रवार का भूकंप पुर्तगाल और अल्जीरिया तक महसूस किया गया.