कवर्धा – छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारी के समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनरीक्षण तिथि आगे बढ़ाने की घोषणा की गई थी। इसी के परिपेक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अर्हता तारीख में वृद्धि करते हुए 11 सितंबर 2023 अंतिम तारीख निर्धारित की गई है।
कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन करने के लिए पूर्व में निर्धारित तारीख 31 अगस्त थी, जिसे आगे बढ़ाकर 11 सितंबर किया गया है। अब सभी मतदान केन्द्र में कल 2 सितंबर शनिवार और 3 सितंबर रविवार को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसमें बूथ लेवल अधिकारी कार्यालयीन निर्धारित समय अवधि में आवश्यक फॉर्म के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य करेंगे। 11 सितंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
एमपी-सीजी बॉर्डर पर रखी जाएगी नजर
कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड पर है। जिले के भीतर मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, विक्रय और परिवहन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा से प्रवेश कर अन्य राज्यों के लिए जाने वाली सभी छोटी-बड़ी परिवहनों पर भी कड़ी मॉनिटरिंग और चौकसी बरती जाएगी।
इसके अलावा जुआ सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी डॉ.अभिषेक पल्ल्व ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की साझा बैठक लेकर राष्ट्रीयराज मार्ग से छत्तीसगढ़ प्रवेश करने वाले सभी वाहन की जांच करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से लगे मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख जिले डिडौंरी, बालाघाट और मंडला से आने वाली अन्य अंदरूनी मार्गो पर सतत निगरानी के निर्देश दिए। बता दे कि मध्यप्रदेश के इन तीनों जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों के संबंध में समन्वय बैठक भी हो चुकी है।