टमाटर व्यापारी हाजी रमजान मेकरानी ने बताया कि टमाटर के दाम में कमी का एक कारण नेपाल से टमाटर की आवक भी है। बताया कि इन दिनों मंडी में नेपाल से भी टमाटर आ रहे हैं। ये टमाटर कर्नाटक के टमाटरों की तुलना में थोड़े छोटे हैं, ऐसे में इनके दाम भी कम हैं।
नई दिल्ली – टमाटर की आवक पहले की तुलना में बढ़ने से इसके दाम में थोड़ी नरमी आई है। सोमवार को थोक मंडी में टमाटर जहां 70 से 80 रुपये किलो बिका तो खुदरा बाजार में इसकी कीमत 120 से 140 रुपये किलो के बीच रही।
एक सप्ताह पहले टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 160 से 200 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। वहीं थोक मंडी में टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा था। इन दिनों मंडी में टमाटर की आवक बढ़ गई है। इससे टमाटर के दाम में गिरावट आ रही है। मंडी के जानकारों के अनुसार, टमाटर के भाव अभी और गिरेंगे।
टमाटर के थोक व्यापारी अवध गुप्ता ने बताया कि 15 दिन पहले दक्षिण भारत में जोरदार बारिश हो रही थी, इससे टमाटर की आवक प्रभावित हुई। इससे टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। इन दिनों दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश थोड़ी कम हुई है, ऐसे में टमाटर की आवक पहले की तुलना में थोड़ी बढ़ गई है। इससे टमाटर के थोक दाम में 30 से 40 रुपये किलो तक की कमी आ गई है। उन्होंने बताया कि टमाटर के दाम में अभी और गिरावट आएगी।
नेपाल से भी आ रहा टमाटर
टमाटर व्यापारी हाजी रमजान मेकरानी ने बताया कि टमाटर के दाम में कमी का एक कारण नेपाल से टमाटर की आवक भी है। बताया कि इन दिनों मंडी में नेपाल से भी टमाटर आ रहे हैं। ये टमाटर कर्नाटक के टमाटरों की तुलना में थोड़े छोटे हैं, ऐसे में इनके दाम भी कम हैं। कहा कि नेपाली टमाटरों ने न सिर्फ बढ़ रहे दाम पर नियंत्रण लगाया है, बल्कि इसके दाम को कम भी कर दिया है।