गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दूर घने जंगल के अंदर बसा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट में आज रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस मैनपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई सर्वप्रथम सभी कांग्रेसियों ने कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद ग्रामीणों को फल वितरण किया गयाशहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को संचार क्रांति के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।
मैनपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा कि राजीव जी को देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश में कंप्यूटर लाकर संचार क्रांति की शुरुआत की। देश में 18 साल की उम्र वाले युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया।वह हमेशा युवाओं के लिए काम करने के लिए लगे रहे।पूर्व प्रधानमंत्री के कामों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, उमंग ठाकुर, इम्तियाज मेहमान, मंगलू राम , जीवन सिंह ठाकुर, त्रिभुवन पटेल,प्रकाश पटेल, वरुण कुमार, सुरेंद्र पटेल, शेख फैजान, सिम्मु मेमन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे,