रायपुर – स्वतंतत्रता दिवस से चार दिन पहले 11 अगस्त की सुबह छत्तीसगढ़ ने नया कीर्तिमान रचा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में अनोखा रिकार्ड दर्ज किया गया है। दरअसल, शुक्रवार को साइंस कालेज ग्राउंड में दो लाख लोगों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया। कार्यक्रम में लोगों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत भी गाया। इस दौरान वर्ल्ड रिकार्ड की टीम मौजूद रही।
इस आयोजन में राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के नेता, कारोबारी व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन के साथ बड़ी संख्या में स्कूल-कालेज के स्टूडेंट्स शामिल होने के लिए साइंस कालेज ग्राउंड पहुंचे। इस मौके पर भारत माता के वेशभूषा में महिलाएं और महापुरुषों की वेशभूषा में बच्चे भी पहुंचे थेे।
आयोजक ओम मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान और वसुधेव कुटुंबकम फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि एक ऐसा रिकार्ड जो देश, प्रदेश और दुनिया में अनूठा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गया। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को और भी खास और यादगान बनाने के लिए यह पहल की गई है।