Home छत्तीसगढ़ शराब परीवहन एवं अवैध शराब बिक्री के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत...

शराब परीवहन एवं अवैध शराब बिक्री के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही तीन आरोपी गिरफ्तार

23
0

कुल 53 पौवा अवैध शराब जप्त, आरोपी रिमाण्ड मे भेजा गया जेल

रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले मे चलाये जा रहे नशे के विरूध्द व्यापक जागरूकता अभियान के तहत थाना मंदिर हसौद मे थाना व एंटी क्राइम यूनिट की टीम द्वारा तीन आरोपियो के कब्जे से कुल 53 पौवा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करते जप्ती कार्यवाही की गई है।

सूचना पर कि एक व्यक्ति राहूल कुर्रे निवासी रावणभांठा मंदिर हसौद द्वारा एक नीले रंग के राजश्री वाले बैंग मे अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु ले जाने साधन का इंतजार करते मंदिर हसौद नकटी रोड पर नहर पुलिया के पास खडा है म.प्र.आर. 1727 तुलसी नेताम द्वारा हमराह स्टाफ रेड कार्यवाही कर 32 पौवा अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा गया, वहीं सूचना पर एक व्यक्ति जिदंल कंपनी कांलोनी के पास रेल्वे लाईन दक्षिण मार्ग मे अवैध शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पर सउनि शंकर लाल वर्मा द्वारा हमराह स्टाप रेड कार्यवाही कर आरोपी दीपक बघेल निवासी सेरीखेडी से अवैध शराब बिक्री करते कुल 11 पौवा जप्त कर 34(1)ब आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

अन्य प्रकरण मे ग्राम कोटराभांठा चैंक के आगे रोड के किनारे एक व्यक्ति अपने हाथ मे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे अवैध शराब बिक्री करते प्र.आर. 366 ऐश्वर्य मारकण्डे द्वारा सूचना पर घेराबंदी कर कुल शराब 11 पौवा देशी मदिरा मसाला जप्त कर आरोपी हरीश बांधे निवासी कोटराभांठा के विरूध्द 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। अवैध शराब बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरूध्द कार्यवाही जारी है।