Home देश विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, बांसवाड़ा के मानगढ़...

विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी

21
0

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंच गए है। राहुल का संबोधन शुरू होने से पहले मंच पर उनका स्वागत किया गया।

बांसवाड़ा. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंच गए है। राहुल का संबोधन शुरू होने से पहले मंच पर उनका स्वागत किया गया। मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद है। बताते चलें कि विश्व आदिवासी दिवस को कांग्रेस मानगढ़ धाम पर आदिवासी गौरव पर्व के रूप में मनाएगी। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बुधवार को राहुल गांधी की सभा हो रही है। बताते चलें कि राहुल गांधी को सुनने के लिए सुबह से लोग सभा स्थन पहुंचने लगे। वहीं, पांडाल में भी लोगों की खासी भीड़ नजर आई।

यह है अभी 25 सीटों का गणित
प्रदेश में विधानसभा की 200 सीटों में से 25 आरक्षित हैं। इन पर गत चुनाव के तहत नजर डालें तो 25 में से 13 कांग्रेस और 8 बीजेपी के पास हैं। 2 अन्य और 2 निर्दलीय के पास है। बस यही गणित कांग्रेस अपने पक्ष में और भी मजबूत करना चाहती है। यदि यह होता है तो बड़ी कामियाबी दिला सकता है। वहीं गढ़ कही जाने वाली 28 सीटें बीजेपी के पक्ष में तो 3 कांग्रेस की बताई जाती हैं। यदि ट्रेंड को देखें तो राज्य में 56 सीटें ऐसी हैं जहां एक बार कांग्रेस व एक बार बीजेपी जीत दर्ज करती आई है। इन्हें 56 सीटों में से यही ट्रेंड चलता है तो कांग्रेस इसकी भरपाई सभी रिजर्व सीटों के जरिए करने का प्रयास कर रही है।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था
मानगढ़ धाम पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आम सभा में आने वाले लोगो को अपने वाहन सुबह 11 बजे तक ढालरिया गांव तक ले जाने की अनुमति होगी। इसके पश्चात कोई भी निजी वाहन खेडापा तिराहा से आगे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आनंदपुरी से लेकर आमलिया हेलिपेड तक 10 पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं।