Home देश ‘शरद पवार ने खुद सरकार गिराई और अब कहते हैं…’, जब अमित...

‘शरद पवार ने खुद सरकार गिराई और अब कहते हैं…’, जब अमित शाह और सुप्रिया सुले की लोकसभा में हुई बहस

18
0

लोकसभा में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी खूब हंगामा हो रहा है. सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर महाराष्ट्र में उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया था.

नई दिल्ली – संसद के मानूसन सत्र में बुधवार (9 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने सुप्रिया सुले के मंगलवार के बयान पर पलटवार किया. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. 

अमित शाह ने कहा कि सुप्रिया सुले ने सदन में कहा था कि महाराष्ट्र में हमने उनकी सरकार गिरा दी. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि महाराष्ट्र में सबसे पहली सरकार शरद पवार ने गिराई थी. बसंत दादा पाटिल की सरकार गिराकर शरद पवार भारतीय जनसंघ के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. शरद पवार ने खुद पहली सरकार गिराई और अब ये कहते हैं कि हमने इनकी सरकार गिरा दी. 

सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप

इसपर सुप्रिया सुले ने भी जवाब दिया जिसके बाद उनके और अमित शाह के बीच बहस शुरू हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी लोकसभा में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर हंगामा हुआ था. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर केंद्र में नौ साल की सत्ता के दौरान नौ राज्य सरकारों को गिराने का आरोप लगाया था.

बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी ने पिछले नौ वर्षों में नौ (राज्य) सरकारों- अरुणाचल, उत्तराखंड, मणिपुर, मेघालय, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और महाराष्ट्र- को गिराया है. 

एनसीपी सांसद ने कहा था कि नौ राज्यों में सरकारें गिराने वाली पार्टी को अलग पार्टी कैसे कहा जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल एकनाथ शिंदे ने विधायकों को साथ लेकर बगावत कर दी थी जिसके बाद शिवसेना में विभाजन हो गया था और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस एमवीए सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. 

एनसीपी में हुई थी बगावत

एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. पिछले महीने ही एनसीपी में भी विभाजन हो गया क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार कई विधायकों को साथ लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे. अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी. इसी को लेकर सुप्रिया सुले ने केंद्र पर हमला बोला था. जिसपर अमित शाह ने पलटवार किया.