Home देश हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़, इंटरनेट...

हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

29
0

हरियाणा – नूंह में दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. मौके पर पुलिस भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि, बृज मंडल यात्रा के दौरान यह पथराव और फायरिंग हुई. जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है. जिसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे. 

इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

इस घटना के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.  हालांकि अधिकतर जगह अभी इंटरनेट चल रहा है. नूह में धारा 144  लगाई गई है. एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

गुरुग्राम विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत की माने तो- यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की है. बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की. इलाके के हालात तनावपूर्ण है और कई जगह छूटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही हैं. घटना के बाद रूट को नूंह – होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं.

राजस्थान के भरतपुर में बच्चों की वजह से हुआ था विवाद

आपको बता दें, हाल फिलहाल में मुहर्रम के मौके पर ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो गुटों में टकराव हुआ और मामला बढ़ गया. पहला वाक्य राजस्थान के भरतपुरजिले के मछली मोहल्ला की है जहां मुहर्रम पर हर वर्ष की तरह ताजिया निकाला गया. ताजिया को उठाने और उसका नेतृत्व करने के लिए बच्चों में झगड़ा हो गया. बच्चों के इस झगड़े ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद  मोहल्ले में  दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 30 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 

राजस्थान के भीलवाड़ा में लाउडस्पीकर को लेकर हुआ विवाद

इसके अलावा, दूसरी खबर राजस्थान के भीलवाड़ा से है जहां के एक कस्बे से 29 जुलाई की रात भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण गुजर रहा था. यहां मुहर्रम के अवसर पर कस्बे के लखारा चौक पर लाउडस्पीकर लगाए गए थे. इसे बंद करने की अपील नहीं मानी गई तो दो समुदाय आमने-सामने आ गए. मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि ताजिया से पहले दो दिन छड़ी निकालने का रिवाज है. इस दौरान हिंदू समाज ने भजन कीर्तन रख दिए. तेज आवाज में कीर्तन-भजन होने से छड़ी निकालने में दिक्कत आई थी. आरोप है कि सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया था.