Home देश लैंड फॉर जॉब केस में ED की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद और...

लैंड फॉर जॉब केस में ED की बड़ी कार्रवाई, लालू प्रसाद और परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

23
0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की है

नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में यह कार्रवाई की गई है। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले की जांच के घेरे में है।  सीबीआई की टीम ने लालू परिवार के कई सदस्यों से इस मामले में पूछताछ की है।

लालू प्रसाद के परिवार का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले को एक बार फिर से उठाया गया है। सीबीआई पहले दो बार इस केस में जांच कर चुकी है और उसे कोई साक्ष्‍य नहीं मिला था। इसके बाद सीबीआई ने केस को बंद कर दिया था। फिर अब सीबीआई फिर इस मामले में पूछताछ कर क्‍या जानना चाह रही है।