पोर्ट ऑफ स्पेन – भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को खेल बारिश की वजह से बाधित रहा था। इस वजह से आज आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं। आज चौथे दिन का खेल जारी है।
वेस्टइंडीज को आठवां झटका
वेस्टइंडीज को 244 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। सिराज ने अल्जारी जोसेफ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। फिलहाल केमार रोच और जोमेल वारिकल क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 250 रन के पार है। भारत से अभी भी टीम 180+ रन पीछे है।
वेस्टइंडीज को सातवां झटका
वेस्टइंडीज को 233 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सिराज ने जेसन होल्डर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। होल्डर 44 गेंदों में 15 रन बना सके। विंडीज ने सात विकेट पर 243 रन बना लिए हैं। साथ ही फॉलोऑन भी बचा लिया है। फिलहाल अल्जारी जोसेफ और केमार रोच भी क्रीज पर हैं।
वेस्टइंडीज को छठा झटका
चौथे दिन के पहले ओवर और वेस्टइंडीज की पहली पारी के 109वें ओवर में टीम को छठा झटका लगा। मुकेश कुमार ने एलिक अथानाजे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 115 गेंदों में 37 रन बना सके। वेस्टइंडीज का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 229 रन है। अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं। मुकेश का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है। अब तक वह दो विकेट ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, भारत को 183 रन की बढ़त, सिराज ने झटके पांच विकेट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को खेल बारिश की वजह से बाधित रहा था। इस वजह से आज आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 229 रन बना लिए हैं। आज चौथे दिन का खेल जारी है।