रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्यार, मोहब्बत में एक अलग तरह का मामला देखने को मिला है। पूर्व प्रेमी प्रेमिका को शादी के लिए जबरन दबाव बनाता रहा। लड़की के इंकार करने पर युवक ने युवती और खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। पूरा मामला खमतराई थाने क्षेत्र का है। दोनों को इलाज के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीरगांव निवासी आरोपी जीवन दुबे के खिलाफ 616/23 धारा 307,452,342 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यह घटना गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे की है। पीड़िता ट्रांसपोर्ट नगर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। इस दौरान युवक युवती के ऑफिस में पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि आरोपी युवक पूर्व में पीड़िता का दोस्त था। वह शादी करने के लिए युवती पर दबाव बना रहा था। पीड़िता के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
शादी के लिए युवती ने इंकार किया तो आरोपी युवक ने उसके ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। वहीं आरोपी ने खुद के ऊपर भी डीजल छिड़ककर आग लगा ली। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। लड़का भी घायल है। दोनों को एक ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।