रायपुर – आईएएस अफसर रानू साहू, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, और भाजपा के कुछ दिग्गज नेता के यहां नान मार्कफेड पीडीएस घोटाले को लेकर आयकर विभाग ने दबिश दी है।
विभाग की टीम रायपुर, बिलासपुर में लोहा, पॉवर कोयला कारोबारियों के करीब 13 ठिकानों पर छापेमारी कर 1 करोड़ रुपए बरामद की है जहां 40 लाख रूपए को सीज किए जाने की बात सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छापेमारी आईएएस रानू साहू, उनके पति जेपी मौर्य के देवेन्द्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पड़ी है।इससे पूर्व में भी आईएएस रानू साहू उनके पति जेपी मौर्य के यहां ईडी की छापेमारी पड़ चुकी है।
आईएएस दंपत्ति सहित, किरण कौशल, सुनील रामदास अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल,कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के यहां चल रही छापेमारी।छापेमार की कार्यवाही में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है और दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है।
कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रही ईडी
ईडी की छापेमारी इस बार उद्योगपतियों के साथ-साथ नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ हुई है। छापेमारी के दौरान ईडी की दिल्ली और छत्तीसगढ़ की टीम शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले छह महीने से ईडी की टीम कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रही है।
ईडी की यह कार्रवाई कोयला परिवहन घोटाले में चल रही जांच से जुड़ी बताई जा रही है। खबर है कि ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है। बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम के मूवमेंट के संकेत हैं।
उद्योगपति के ठिकानों पर ईडी का छापा
इसके अलावा रायगढ़ जिले में भी ईडी के अधिकारियों के द्वारा उद्योगपति योगेश सिंघल तथा जमीन कारोबारी आलोक रतेरिया के दबिश देकर अघोषित आय से संबंधित दस्तावेज की छानबीन कर रही है। फिलहाल इसकी जानकारी अपुष्ट है, लेकिन घर के बाहर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। गार्ड व अन्य कर्मचारी कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।
इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से तीन दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सात कांग्रेस नेताओं के घर पर छापा मारा था। ईडी की टीम रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार में सीआरपीएपफ जवानों के साथ सुबह पांच बजे कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची। कोयला परिवहन घोटाले के मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी और मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर से मिली डायरी के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी।