श्रीनगर – नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने अपने गृह राज्य के लिए जो किया, उसके लिए उनका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। चांडी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, जिनका लंबे अरसे तक बीमारी से जूझने के बाद मंगलवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उन्होंने दो बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।
चांडी के बारे में बात करते हुए अब्दुल्ला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”उनके (चांडी) बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह लोगों से प्यार करते थे और लोग उनसे प्यार करते थे। वह 45 वर्ष तक (जन) प्रतिनिधि रहे, वह केरल के मुख्यमंत्री भी रहे। केरल और देश की अखंडता के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसके लिए उनका (चांडी का) नाम (इतिहास में) सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।” उन्होंने कहा, ”मेरी पास कुछ यादें (चांडी की) हैं।
जब मैं केरल गया था तो वह मेरे प्रति बहुत सहृदय थे। वह मुझे घुमाने ले गए और उनकी वजह से मैंने केरल में बहुत सारी जगहें देखीं। मैंने उनका काम देखा। उस व्यक्ति ने इतना काम किया है, जिसके लिए उन्हें कभी नहीं भुलाया जाएगा ” अब्दुल्ला ने कहा कि चांडी का निधन राष्ट्र के लिए क्षति है।
उन्होंने कहा, ”हां (यह एक क्षति है) लेकिन अल्लाह अन्य लोगों को लेकर आएगा। इसका कोई अंत नहीं है। कारवां चलता रहेगा और हम उम्मीद करेंगे कि वह (नए लोग) न सिर्फ केरल के लिए बल्कि राष्ट्र के लिए उनके नक्शेकदम पर चलते रहेंगे।” चांडी का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में कैंसर के उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी मरियम्मा उम्मेन और तीन बच्चे हैं।