Home छत्तीसगढ़ आज सोमवती अमावस्या पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

आज सोमवती अमावस्या पर बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त

33
0

आज सोमवती अमावस्या है. इसे हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. इसे पितरों की शांति और श्राद्ध के लिए बेहद अहम माना जाता है. इस दिन श्राद्ध आदि करने से पितरों को मोक्ष मिलता है. सोमवती अमावस्या पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. हरियाली अमावस्या पर कर्क संक्रांति भी है.

रायपुर –आज सोमवती अमावस्या है. इसे हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. इसे पितरों की शांति और श्राद्ध के लिए बेहद अहम माना जाता है. इस दिन श्राद्ध आदि करने से पितरों को मोक्ष मिलता है. सोमवती अमावस्या पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. हरियाली अमावस्या पर कर्क संक्रांति भी है. इस दिन सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन व्रतियों को सूर्य देव का आशीर्वाद भी मिलेगा. 

वहीं आज सावन का सोमवार भी है. सावन और सोमवार दोनों भगवान शिव को समर्पित हैं. ऐसे में आज के शुभ दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

जानिए आज का पंचांग
तारीखः 17 जुलाई
वारः सोमवार
तिथिः अमावस्या (आधी रात 12.02 बजे तक इसके बाद प्रतिपदा तिथि)

मासः श्रावण
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः पुनर्वसु (अगले दिन सुबह 5.11 बजे तक इसके बाद पुष्य नक्षत्र)

करणः चतुष्पद (सुबह 11.06 बजे तक इसके बाद किस्तुघ्न करण)
योगः व्याघात योग (सुबह 8.57 बजे तक इसके बाद हर्षण योग)
चंद्रमा का कर्क राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 5.33 बजे
सूर्यास्तः शाम 7.20 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1944

आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.12 बजे से 12.55 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.45 बजे से 3.40 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 7.19 बजे से 7.40 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 9.01 बजे से 10.44 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 12.07 से 12.48 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त
आज राहुकाल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. यमगंड सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 1.30 बजे से 3 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल 12.55 बजे से 1.50 बजे तक रहेगा.