रायपुर – पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने पर मोहन मरकाम ने बयान जारी किया है, वहीं नाराजगी की खबरों से इंकार किया है। अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था और पिछले एक साल से बोनस के रूप में काम कर रहा था।
मोहन मरकाम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए अध्यक्ष को सभी जरूरी संगठनात्मक सहयोग देंगे और सब मिलकर 2023 में फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
संगठन से हटाए जाने के बाद मंत्री के रूप में नियुक्ति की संभावनाओं पर मोहन मरकाम ने कहा कि ऐसी कोई जानकरी उन्हें नही है। मोहन मरकाम ने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वे किसे नियुक्त करेंगे किसे हटायेंगे ये मुख्यमंत्री जानेंगे।