Home देश आधी रात को खौफनाक हादसा, दो ट्रकों की सीधी टक्‍कर में 4...

आधी रात को खौफनाक हादसा, दो ट्रकों की सीधी टक्‍कर में 4 कांवड़ियों की मौत

24
0

उत्तरी बाहरी दिल्ली में नंगली पुना और अलीपुर के पास GT करनाल रोड पर दो ट्रकों की सीधी टक्‍कर में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई।

नई दिल्‍ली – GT करनाल हाइवे (NH-44) पर देर रात बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया। फिर दूसरे साइड चला गया। उधर से कांवड़ियों को लेकर आ रहे ट्रक से सीधी टक्‍कर हुई। मिली जानकारी के अनुसार, 4 कांवड़ियों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, ट्रक में 20-23 कांवड़ यात्री सवार थे। कुल 15 लोग घायल हुए हैं और 4 की मौत हो गई। बाकी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अलीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तस्‍वीरें बता रही हैं कि हादसा कितना भयानक था। ट्रक पिचक गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि अचानक ट्रक का बैलेंस बिगड़ा कैसे। क्‍या ड्राइवर की चूक थी या कोई तकनीकी खामी? आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है।

ओवरस्पीड था ट्रक, बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा अलीपुर और नंगली के बीच जीटी करनाल रोड पर हुआ। देर रात, सोनीपत की ओर से एक ट्रक काफी तेज रफ्तार में बाईपास की ओर आ रहा था। अचानक ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह डिवाइडर से जा टकराया। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे साइड वाली रोड पर चला गया। उधर से आ रहे ट्रक में दिल्ली के मियांवाली इलाके से निकले दो दर्जन से ज्यादा कांवड़िये सवार थे। ये हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। दोनों ट्रक सामने से टकरा गए। चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। फंसे घायलों को बाहर निकालकर पास के राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।