नेपाल में पांच विदेशी नागरिकों को लेकर उड़े हेलिकॉप्टर का पता चल गया है. यह हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है और इसमें सवार पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इस हेलिकॉप्टर में कैप्टन के अलावा कुल पांच विदेशी नागरिक सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि यह हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी पर मौजूद पेड़ से टकरा गया और हादसे का शिकार हो गया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह हेलिकॉप्टर सोलुखुंबू से उड़ा था और इसे काठमांडू जाना था. मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास उड़ान भरने के बाद अचानक यह हेलिकॉप्टर 10 बजकर 12 मिनट पर राडार से ही गायब हो गया. अब इसकी तलाश की जा रही है. कोशी प्रांत के डीआईजी राजेशनात बास्तोला ने बताया, ‘हेलिकॉप्टर लिखू पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा यानी लामाजुरा दंडा की सीमा के पास पाया गया है. गांव वालों को कुल पांच शव मिले हैं. अभी इन मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है.’
नेपाल के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भूल ने बताया, ‘सुबह 10 बजे के आसपास इस हेलिकॉप्टर का कनेक्शन कंट्रोल टावर से टूट गया. यह सोलुखुंभू से काठमांडू जाने के लिए उड़ा था.’ रिपोर्ट के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर का कॉल साइन 9NMV है और यह सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर राडार से गायब हो गया.अब यह हेलिकॉप्टर एक पहाड़ पर मिला है.
पिछले साल भी हुआ था हादसा
नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अपने ट्वीट में बताया है कि हेलिकॉप्टर में कैप्टन समेत कुल 6 लोग शामिल थे. पांचों सवारियां विदेश नागरिक थे. इससे पहले मई 2022 में तारा एयरलाइंस का एक प्लेन हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे के दौरान प्लेन में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. नेपाल में बीते कुछ सालों में कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें नेपाल के नागरिकों के साथ-साथ कई विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं.
एविएशन सेफ्टी डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 30 सालों में नेपाल में कम से कम 27 घाटक विमान हादसे हुए हैं. जनवरी 2023 में येति एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 68 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा पोखरा एयरपोर्ट के पास हुआ था. हादसे में पांच भारतीय नागरिक भी मारे गए थे.