बलौदाबाजार – एटीएम से 6.75 लाख रुपये चोरी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एजेंसी का कर्मचारी भी शामिल है। वही इस चोरी की मास्टर माइंड भी है। रुपये निकालने के बाद आरोपियों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर दी थी। जिससे लगे की चोरी जबरदस्ती की गई है। पुलिस ने आरोपियों से सारी रकम बरामद कर ली है। मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि, ग्राम हथबंद मुख्य चौक पर स्थित इंडिया वन के एटीएम से चोरी करने की सूचना सात जुलाई को मिली थी। पुलिस पहुंची तो देखा कि एटीएम में तोड़फोड़ की गई थी। नीचे का कैश चैंबर खुला हुआ था। पुलिस को वारदात को लेकर संदेह हुआ तो साइबर टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि एटीएम का चैंबर चाबी और पासवर्ड से खोला गया है। इस पर पुलिस को किसी कर्मचारी शामिल होने की आशंका हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे। हालांकि पूछताछ के आधार पर पुलिस एटीएम में कैश लोड करने वाले एक कर्मचारी बोरियाखुर्द ऑरडीए कॉलोनी रायपुर निवासी युवराज चंद्राकर तक पहुंच गई। उसने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रामपुर वार्ड धमतरी वर्तमान पता न्यू राजेंद्र नगर रायपुर निवासी शुभम महावर और सागर वार्ड धमतरी निवासी शुभम यादव उर्फ सोनू को पकड़ लिया।