रायपुर – बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को लेकर तंज कसा है। भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान की ओर से टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के बावजूद कांग्रेस में गुटबाजी, अंतर्कलह, खींचतान चल रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में भी दो गुट बन गए हैं। एक गुट भूपेश बघेल को चाहता है, तो दूसरा गुट टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाता है। दिल्ली में भी जमकर गुटबाजी हो रही है। भयंकर विस्फोट छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दिखाई दे रहा है। ये बातें मीडिया में भी स्पष्ट हो चुकी हैं। सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले घोषणा पत्र के ‘जय-वीरू’ की जोड़ी में से जय ने साथ छोड़ा कि वीरू ने साथ छोड़ा। अब यह एक अकेला रह गया है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सिंहदेव ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह घोषणापत्र समिति में नहीं रहेंगे। यह बहुत बड़े असंतोष को स्पष्ट करता है। बहुत बड़े कांग्रेस की वादाखिलाफी को स्पष्ट करता है। बाबा ने बहुत पहले ही ग्रामीण विकास मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था। ग्रामीणों के आवास भूपेश सरकार नहीं बना पा रही थी। प्रधानमंत्री ने पूरा पैसा दिल्ली से अपने हिस्से का भेज दिया था। सीएम भूपेश पीएम आवास पर रोक लगाए बैठे हैं। इससे नाराज होकर बाबा ने अपने विभाग से इस्तीफा दिया था। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस संगठन को बड़ा लंबा पत्र लिखा था।
पत्र में कहा था कि हमने गंगाजल लेकर कसम खाई, जो वादे किए उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए मैं इस पद से इस्तीफा देता हूं। बाबा इस बार के चुनाव घोषणा पत्र समिति में रहना भी उचित नहीं समझा। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि आखिर बाबा तो राजा है और वह जो बोले वह ना हो कितनी बार कांग्रेस सरकार पर विश्वास करेंगे। सरकार के उपमुख्यमंत्री ही अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।