Home मध्यप्रदेश देश की राजनीति में महाराष्ट्र जैसी घटनाएं आम हो गई हैं –...

देश की राजनीति में महाराष्ट्र जैसी घटनाएं आम हो गई हैं – कांग्रेस नेता सिंहदेव

40
0

भोपाल – छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को कहा कि जिस तरह का राजनीतिक घटनाक्रम महाराष्ट्र में हुआ है, वह कई राज्यों में हुआ है लेकिन आखिरकार जनता ही ऐसे गठबंधनों के भाग्य का फैसला करेगी. कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाये गए सिंहदेव ने कहा कि महाराष्ट्र का घटनाक्रम ”अनुचित आचरण” का एक उदाहरण है. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार रविवार को आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल हो गए.

सिंहदेव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”इन दिनों देश की राजनीति में ऐसे घटनाक्रम आम हो गए हैं. हमने इसे कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, बिहार और पंजाब में देखा है. यह उचित नहीं है और अनुचित आचरण का उदाहरण है.” परिजनों से मिलने यहां आए सिंहदेव ने कहा, ”आखिरकार, मतदाता ऐसी चीजों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज, यह लोगों को प्रभावित करके तोड़ रहा है और जोड़ रहा है लेकिन आखिरकार चुनाव के समय लोगों का जनादेश प्रबल होगा.”