Home देश तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली के साथ कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद,...

तेलंगाना में राहुल गांधी की रैली के साथ कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

21
0

तेलंगाना के खम्मम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे और इसी के साथ पार्टी राज्य में अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी। कांग्रेस राज्य विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क रैली में पहुंचकर अपनी पदयात्रा समाप्त…

तेलंगाना – खम्मम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे और इसी के साथ पार्टी राज्य में अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी। कांग्रेस राज्य विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क रैली में पहुंचकर अपनी पदयात्रा समाप्त करेंगे। 

आज पता चलेगा कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा : बोम्मई 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि रविवार तक पता चल जाएगा कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तीन जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र से पहले अपने नेता का चुनाव करने के लिए रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने की संभावना है।

सोनेलाल पटेल की जयंती पर अमित शाह और अखिलेश यादव अलग-अलग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
राजनीति में अलग-अलग ध्रुवों पर खड़ी केन्‍द्रीय वाणिज्‍य राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल रविवार को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती लखनऊ में अलग-अलग कार्यक्रमों में मनाएंगी, और दोनों कार्यक्रमों में धुर विरोधी नेता नजर आएंगे। 

20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, UCC बिल हो सकता है पेश 
संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।” उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।” 

भारत को आंख दिखाने की कोशिश मत करना, वर्ना मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: राजनाथ सिंह 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भारत के पड़ोसी देश को चेतावनी दी कि यदि किसी ने देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो करारा जवाब दिया जाएगा। कांकेर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि यदि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरा सहयोग किया होता तो देश से नक्सली समस्या समाप्त हो गयी होती। रक्षा मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में विशेषकर बस्तर क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन बढ़ रहा है। 

गहलोत सरकार हर मापदंड पर पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.. एक भ्रष्ट सरकार है : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार हर पैमाने पर विफल रही है और उसके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार और घोटाले नियमित रूप से अखबारों की सुर्खियां बनते हैं। गोयल ने कहा कि अस्थिर और अक्षम सरकार के कारण पिछले साढ़े चार साल में राजस्थान का विकास नहीं हुआ। केद्रीय मंत्री ने भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘गहलोत सरकार हर मापदंड पर पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.. एक भ्रष्ट सरकार है। 

जुलाई में सामान्य रहेगा मॉनसून, कुछ खेती वाले इलाकों में संकट के बादल छाए रहने की आशंका
खेतीबाड़ी के लिहाज से बेहद अहम जुलाई महीने में द​क्षिण- प​श्चिम मॉनसून सामान्य रहने के आसार हैं। इस दौरान दीर्घाव​धि औसत (एलपीए) के 94 से 106 फीसदी के दायरे में बारिश हो सकती है। मगर उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, द​क्षिण कर्नाटक के आंतरिक क्षेत्र, ​तमिलनाडु, पंजाब और मेघालय जैसे प्रमुख कृ​षि क्षेत्रों पर संकट के बादल छाने की आशंका बनी हुई है।