Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा – अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थाना...

अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा – अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

30
0

रायपुर – अपने ही गृह ग्राम उमरिया में अवैध शराब बिक्री न थमने से आक्रोशित क्षेत्रीय जनपद सदस्य सेवानिवृत्त प्रधानपाठक हृदय राम जांगड़े ने बीते कल गुरुवार को मंदिर हसौद में नवपदस्थ थाना प्रभारी रोहित मालेकर को ज्ञापन सौंप ग्रामीण आक्रोश से अवगत कराते हुये इस पर स्थायी रोक लगाने त्वरित ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।श्री मालेकर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

रायपुर से आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है अनूसूचित जाति बाहुल्य ग्राम उमरिया । अवैध शराब बिक्री की वजह से ग्रामवासी त्रस्त हैं । शासन – प्रशासन का ध्यानाकर्षण के बाद भी अवैध शराब बंद नहीं हो पाया है बल्कि प्रशासनिक नाकामी के चलते लिप्त तत्वों का हौसला और अधिक बढ़ गया है । शाम ढले तो उमरिया से गोढी जाने वाले अंदरूनी सड़क मार्ग पर इन कोचियो का जलवा रहता है । इनके गतिविधियों के चलते आम ग्रामीण इनका विरोध करने का साहस नहीं जुटा पाते ।

अवैध शराब बिक्री की वजह से दिनोंदिन ग्राम के माहौल को खराब होते देख ग्राम के प्रबुद्ध व जागरूक ग्रामीणों सहित महिलाओं के आग्रह पर श्री जांगड़े ने व्यापक ग्रामहित में पहल कर थाना प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ज्ञापन सौंपा है । इधर संपर्क करने पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने श्री जांगड़े को अवैध शराब बिक्री पर स्थायी रोक लगाने सिर्फ पुलिस प्रशासन के भरोसे न रहने व ग्रामीणों को एकजुट कर सतत् इसके खिलाफ अभियान चलाने व शासन – प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाये रखने का सुझाव दिया है ।