बिलासपुर – किसानों की जमीन कब्जाने की नियत से उन्हें उठा ले जाने की धमकी देने वाले युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष शेरू असलम को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेरू के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शेरू असलम को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है।
युवक की धमकी वाली वीडियो वायरल
इस वीडियो में शेरू असलम किसान से उसकी जमीन के पास आकर धमकाते हुए कह रहा है कि ये मेरी जमीन है… दोबारा यहां दिखा तो उठा कर ले जाऊंगा। किसान उमेंद्र राम साहू ने जिले के कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। किसान का कहना है कि 22 तारीख को एक विशेष समुदाय का युवक जो अपने आपको कांग्रेस का शहर जिला अध्यक्ष बताता है, वह अपने साथियों के साथ आकर मुझे जमीन छोड़ने की धमकी देने लगा और मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि अपने आपको कांग्रेस का शहर जिला अध्यक्ष बताने वाले युवक ने मुझे धमकाते हुए कहा यदि मेरे से पंगा लोगे तो मुझको जान से मार देगा। इस वायरल वीडियो के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जब इंडिया टीवी के संवादाता ने कार्यवाहक एसपी राजेंद्र जयसवाल से मामले पर प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, शिकायत पर जांच की जा रही हैं
पूरे मामले के बाद जहाँ कांग्रेस बैकफुट पर थी वही भाजपा ने मुखर होकर इसका विरोध किया था। बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कह दिया था कि उनकी सरकार आई तो बुलडोजर चलेगा। वही चौतरफा दबाव पड़ने के बाद आरोपी शेरू असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, वही आज उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।