Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा- जय सियाराम! राम के ननिहाल से...

CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा- जय सियाराम! राम के ननिहाल से ‘आदिपुरुष’ को बैन करें केंद्रीय गृहमंत्री शाह

68
0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे सबसे पहले राजधानी रायपुर पहुंचकर चौपर से दुर्ग के लिए रवाना हुए। वे BSF के हेलीकॉप्टर से दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से पांडवानी गायिका पद्मश्री ऊषा बारले के सेक्टर 1 भिलाई निवास के लिए रवाना हुए

रायपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे सबसे पहले राजधानी रायपुर पहुंचकर चौपर से दुर्ग के लिए रवाना हुए। वे BSF के हेलीकॉप्टर से दुर्ग जिले के जयंती स्टेडियम पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से पांडवानी गायिका पद्मश्री ऊषा बारले के सेक्टर 1 भिलाई निवास के लिए रवाना हुए। बारले के घर की ओर जाने वाले सभी रास्ते में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 500 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके घर पर पुलिस जवान तैनात हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आने से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं।  इस क्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शाह पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘राम के ननिहाल में उनका स्वागत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। जय सिया राम । 

इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने शाह की अगवानी की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राम विचार नेताम, राजेश मूणत समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। सब से मुलाकात के बाद शाह दुर्ग के लिए रवाना हो गए। जारी शेड्यूल के अनुसार, अमित शाह दोपहर 3:15 बजे बालाघाट मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

पद्मश्री उषा बारले से भेंट के सियासी मायने
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि वो बीजेपी के टिकट से अहिवारा या पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। क्योंकि पद्मश्री पुरस्कार लेने के दौरान उनके अभिवादन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफी प्रभावित हुए थे। बाद में इस बात की चर्चा भी रही कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती है। au