Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों ने BJP नेता की गला रेतकर हत्या की, छह...

बीजापुर में नक्सलियों ने BJP नेता की गला रेतकर हत्या की, छह महीने में पार्टी के छह नेताओं की ली जान

32
0

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार नक्सली बीजेपीके नेताओं को अपना टारगेट बना रहे हैं. बीते छह महीने में ही अब तक नक्सलियों ने छह बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी है. इनमें से कुछ हत्या नक्सलियों ने दिनदहाड़े की है. बुधवार को भी बीजापुर जिले के इलमीडी इलाके में नक्सलियों ने बीजेपी के एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री काका अर्जुन की गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को गांव के नजदीक फेंक दिया है.  बीजेपी नेता की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है.पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना पर दु:ख जताते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि बुधवार शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच जब बीजेपी नेता काका अर्जुन इलमीडी में स्थित अपने घर से कुछ काम के लिए बाहर निकले हुए थे. इसी दौरान एक सुनसान जगह पर पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन्हें रोका और उनको अगवा कर लिया जिसके बाद कुछ दूरी पर ले जाकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फेंक दिया, शव के  साथ नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेवारी ली है.

काका अर्जुन को बीजेपी को छोड़ने कहा गया था
नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने वहां रहने वाले लोगों को बीजेपी  में काम नही करने की धमकी दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर इलमिडी थाना की टीम पहुंची और शव को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया. इससे पहले भी नक्सलियों ने काका अर्जुन को बीजेपी छोड़ने कीए चेतावनी दी थी, जिसके बाद बुधवार को मौका देखकर नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है ,वही अंदरूनी इलाकों में काम कर रहे बीजेपी नेताओं में डर का माहौल बना हुआ है.

टारगेट कीलिंग करवा रही कांग्रेस – बीजेपी
इस साल नक्सलियों द्वारा अब तक 6 बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई है ,जिसमें बीजापुर जिले  में 2, नारायणपुर में 2, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में एक-एक  हत्या हुई है. उधर, बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप का कहना है विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में इस साल कांग्रेस बीजेपी के नेताओं की टारगेट किलिंग करवा रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था समाप्त हो चुका है, बीजापुर में फिर बीजेपी नेता की नृशंस  हत्या कर नक्सलियों ने अपनी कायरता दिखाई है.