राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ ही इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी माहौल में विभिन्न दलों की ओर से वादों की झड़ी लगाई जा रही है. इसी क्रम में जबलपुर पहुंची प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता से 6 वादे किए हैं.
जबलपुर – कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने जबलपुर से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपने चुनावी संबोधन में जनता से 6 वादे भी किए. प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रदेश की जनता से ताबड़तोड़ 6 वादे कर डाले. उन्होंने मुफ्त बिजली से लेकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक की बात कही. इसके माध्यम से कांग्रेस नेता ने युवाओं, महिलाओं, किसानों समेत अन्य तबकों को साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यदि जनता जनार्दन ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया तो उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आते ही सभी वादों पर तुरंत अमल किया जाएगा. उन्होंने कमनाथ की मौजूदगी में चुनावी मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता में आते ही उन्होंने चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो लोगों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा 200 यूनिट की खपत तक आधा शुल्क ही लिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने महंगाई की मार झेल रहे लोगों खासकर महिलाओं से वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से एक और वादा किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, ताकि वह वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें.