Home छत्तीसगढ़ मुद्दाविहीन भाजपा की सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में हुई सभा फ्लॉफ शो-राजेश...

मुद्दाविहीन भाजपा की सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में हुई सभा फ्लॉफ शो-राजेश दुबे

26
0

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने भाजपा की सूरजपुर के प्रतापपुर अन्तर्गत ग्राम गोविंदपुर में हुए आम सभा को फ्लॉफ शो निरूपित किया है। राजेश दुबे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा रामन सरकार के 15 वर्षों के कुशासन और भ्रष्ट्राचार और लूट को प्रदेश की जनता भूली नहीं है,भाजपा के केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते जी और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह जी की उपस्थिति में भाजपा की सभा फ्लॉफ शो साबित हुई ,आमजनता सभा से किनारा कर ली, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने जनता से किए हरेक वायदे को निभाकर और छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम खड़ा कर एक नया छत्तीसगढ़ का निर्माण किया है जिस कारण भाजपा मुद्दा विहीन है वो मुद्दे के असफल तलाश में है।

राजेश दुबे ने केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते और राज्य मंत्री रेणुका सिंह के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री द्वय पहले डा रमन से सिंह से पूछे कि गौशालाओं के नाम पर 1640 करोड़ रुपए का चारा घोटाला का पैसा कितने खाया?राजपुर,दशरंगपुर, कर्रामाड़,चक्रधर,धमतरी, गरियाबंद,महासमुंद, बागबहरा,पखांजूर, गोडमर्रा,साजा,पथरिया,कोरबा गौशालाओं में गायों भूख से तड़प तड़प कर हुई मौत का जिम्मेदार कौन है, नानघोटाले का जिम्मेदार कौन है?किसानों से किए वायदों के अनुसार धान के समर्थन मूल्यों का भुगतान न करके किसानों को किसने ठगा?15वर्षों के कुशासन में छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का जिम्मेदार कौन है? दरभा नक्सल नृशंस हत्याकांड में सभी कांग्रेसी नेताओं को समाप्त करने का कुचक्र किसने लिखा था? इन प्रश्नों का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है।