बालासोर ट्रेन हादसे के घायलों को बंगाल के अस्पतालों के लिए ले जा रही बस की टक्कर सामने से आ रही पिकअप से हो गई। इस टक्कर में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, यात्री एक बार फिर बाल बाल बच गए।
भुनेश्वर – ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए दो ट्रेन और एक मालगाड़ी हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल है। इन घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में जगह नहीं मिलने के कारण लोगों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह एक्सीडेंट बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हुआ है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।
पिकअप वैन और बस में टक्कर
बालासोर हादसे घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भेजा रहा है। घायलों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हुआ है। पिकअप वैन और बस में टक्कर हो गई। इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।
घायल यात्रियों को आई चोटें
इस दोहरे हादसे के कारण घायल यात्रियों को चोट भी आई है। पुलिस घायलों को वहां से निकालकर अलग-अलग जगहों पर भेज रही है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बस के आगे का हिस्सा डैमेज दिख रहा है। वहीं पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
58 ट्रेनें रद्द, 81 का बदला गया मार्ग
दिल्ली के सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा कि 2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 81 गाड़ियों का मार्ग बदला गया है और 10 शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं।