चंद्रपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. सांसद बालू धानोरकर के निधन की खबर सुनते ही उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
महाराष्ट्र – चंद्रपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. 47 साल के धानोरकर की पिछले दो-तीन दिन से तबीयत खराब होने पर उन्हे नागपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. दरअसल 26 मई को बालू का किडनी स्टोन का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद तकलीफ बढ़ने के पर उन्हें नागपुर से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था. बता दें कि शनिवार को ही बालू धानोरकर के पिता नारायण धनोरकर का निधन हुआ था, तबीयत खराब होने के कारण वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
जानकारी के मुताबिक सांसद का अतिंम संस्कार 31 मई को होना है. जिसके लिए उनका पार्थिव देह दिल्ली से चंद्रपुर उनके निवास वरोरा लाया जाएगा. सांसद बालू धानोरकर के निधन की खबर सुनते ही उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
दो दिनों से थे वेंटीलेटर पर
दरअसल कुछ दिनों से सांसद धानोरकर की तबीयत खराब चल रही थी. वहीं तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हे एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे पिछले दो दिनों से वेंटीलेटर पर रखा हुआ था, लेकिन सोमवार रात लगभग 12 बजे उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी मौत के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है.
वहीं घर में हफ्तेभर के अंदर हुई दो मौतों के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बालू धानोरकर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनकी पत्नी प्रतिभा विधायक हैं. बता दें कि बालू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत शिवसेना से की थी. 2009 में शिवसेना ने बालू को चंद्रपुर जिले के भद्रावती से टिकट दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. जिसके बाद एक बार फिर उन्हे इसी सीट से टिकट दिया गया और वो जीतकर यहां से विधायक बने थे. वहीं बालू धानोरकर कांग्रेस से एक मात्र ऐसे नेता थे जो 2019 में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महाराष्ट्र में कांग्रेस का खाता खोलने में कामयाब रहे थे.