Home छत्तीसगढ़ छग के बहुचर्चित शराब घोटाले का आरोपी अरविंद को ई डी ने...

छग के बहुचर्चित शराब घोटाले का आरोपी अरविंद को ई डी ने नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार

51
0

रायपुर –  ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के आरोपी अरविंद सिंह के नेपाल बॉर्डर में गिरफ्तारी की खबर आ रही ।अरविंद सिंह के गायब होने के बाद उनके भाई रविंद्र सिंह ने एक स्थानीय समाचार पत्र में उनके गुमशुदगी की जानकारी दी थी। तब से ही अरविंद सिंह रायपुर राजधानी से लापता थे। रायपुर पुलिस के साथ-साथ ईडी भी अरविंद सिंह को तलाश रही थी अब यह खबर सामने आई है,तब दोनों शासकीय अनुसंधान विभाग उनको लेने कब जाएंगे यह तो कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

पप्पू ढिल्लन को 8 दिन कि न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया:

वहीं इस शराब घोटाले में गिरफ्तार पप्पू ढिल्लन को 8 दिन की न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ईडी ने रिमांड खत्म होने के बाद पप्पू ढिल्लन को न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की विशेष अदालत में पेश किया जहां ढिल्लन की 8 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा कर जेल भेजा गया है,तथा 2 जून को पप्पू ढिल्लन को फिर से अदालत में पेश किया जायेगा। इस मामले पर ईडी लगातार जांच कर रही है।