Home छत्तीसगढ़ आज से नौतपा शुरू,मौसम विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश

आज से नौतपा शुरू,मौसम विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश

24
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर जारी है। आज से नौतपा शुरू हो गया है। इसका मतलब यह है कि आज से  9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। लेकिन आज पहले दिन में ही कई जगहों में हल्की बारिश से राहत देखने को मिली है। लेकिन इससे तापमान में कोई गिरवाट नहीं मिली है।

आपको बता दें कि आज से नौतपा शुरु हो गई है। इसके साथ ही गर्मी बढ़ोतरी हुई हैं। हालाँकि आज कई जगहों पर बारिश देखने को मिली। और आगे भी एक दो दिन मौसम में नमी के चलते हल्की बारिश की सम्भावना है लेकिन इससे तापमान में कोई अंतर नहीं दिखने वाला है। अगले 9 दिन राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।

भीषण गर्मी के चलते मौसम विभाग के अलर्ट जारी किया है। और गाइडलाइन्स भी दिया है कि जरुरी काम न होने पर घर से बाहर न निकलें। बाहर जाने से पहले पेय पदार्थ अच्छी मात्रा में पिएं। इसके साथ ही लू से बचाव के लिए स्कार्फ़ का इस्तेमाल करें। गर्मी के दिनों में छांछ, लस्सी, आम पन्ना, जलजीरा, इन सब पेय पदार्थों का इस्तेमाल कर खुद को हाइड्रेट रखें। इसके साथ की वाटर रिच फ्रूट्स तरबूज, आम, पपीता आदि फलमूल खाएं।