Home देश  सिरमौर के सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल सिरमौर 

 सिरमौर के सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, तीन घायल सिरमौर 

24
0

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बागथान मार्ग पर सोमवार रात बोलेरो खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। सोमवार रात को डुगाघाट से बागथन की तरफ जा रही गाड़ी डुगाघाट से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

सिरमौर – जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में डुगाघाट के समीप बागथान मार्ग पर सोमवार रात बोलेरो गाड़ी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। सोमवार रात को डुगाघाट से बागथन की तरफ जा रही गाड़ी डुगाघाट से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बोलेरो काफी दूर जा सकती थी, लेकिन चीड़ के पेड़ में टकरा कर रुक गई।

घायलों को सराहां सिविल अस्पताल पहुंचाया गया

इस दुर्घटना में वीरेंद्र सिंह पुत्र बालम राम निवासी चठिया डाकघर बनाहा की सेर तहसील पच्छाद जिला सिरमौर की मौत हो गई। इसके अलावा राजेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी द्राबिल तहसील ददाहू जिला सिरमौर और हरिंद्र सिंह पुत्र गोविंद राम डाकघर शाड़ियां उपतहसील नारग जिला सिरमौर घायल हुए हैं। गाड़ी के गिरने की आवाजें सुन लोग मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने तीनों घायलों को सड़क पर पहुंचाया। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को सराहां सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। मगर चालक वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

घायल राजेंद्र सिंह को सिर पर गहरी चोट आई है, जबकि हरिंद्र सिंह को कम चोटें लगी हैं। एसडीएम पच्छाद डा. संजीव धीमान ने बताया कि मृतक के स्वजन को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि पच्छाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुिलस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। लोगों की मदद से खाई से घायलों को बाहर निकाला गया।

पांवटा साहिब में हुई टैंकर की टक्कर 

जिला सिरमौर के नाहन औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में टैंकर की टक्कर से उत्तर प्रदेश निवासी युवक की मौत हो गई। तेल से भरा टैंकर तारुवाला से बद्रीपुर चौक की तरफ आ रहा था कि बद्रीपुर चौक पर मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़े संतोष कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 30 वर्षीय संतोष कुमार पटेल पुत्र गुलाब चंद पटेल निवासी गायघाट तहसील बांसडीह जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पांवटा साहिब के उद्योग में कार्यरत था। पुलिस ने टैंकर चालक अनिल कुमार निवासी शिला तहसील कमराऊ जिला सिरमौर को हिरासत में ले लिया है। हादसे की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।

हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

नेरवा में चौपाल उपमंडल की सराह पंचायत के अंतर्गत क्यारी शिलान मार्ग पर कार नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार शिलान से झोखड़ की तरफ जा रहे थे कि क्यारी नाले के पास कार अनियंत्रित होकर शिलान सड़क से गिरकर मुख्य सड़क पर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर मौत हो गई। चालक की पहचान रमेश कुमार पुत्र सुखराम निवासी शिलान डाकघर सरांह तहसील चौपाल के तौर पर हुई है।

हादसे में नरेश पुत्र सुखराम निवासी शिलान को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायल को बाहर निकाला। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।