गरियाबंद – देवभोग कोसमकानी गॉव में आज देर शाम उस वक़्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई,ज़ब आग की लपटे पीडीएस गोदाम से उठने लगी।आग ने देखते ही देखते गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीणों के मुताबिक शाम पांच बजे की यह घटना है शाम पांच बजे पीडीएस दुकान के गोदाम में आग की लपटे उठने लगी।
मामले की सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दिया जिसके बाद सरपंच ने मामले की जानकारी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को दी।वहीं जानकारी मिलने के बाद मौक़े के लिए तहसीलदार जयंत पटले,थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े और सहायक खाद्य अधिकारी रवि कोमर्रा घटना स्थल पर पहुचे और तहसीलदार ने आकाशीय बिजली के चलते आग लगने की घटना की संभावना ब्यक्त कर रहे है थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि आगजनी की सूचना मिली है मौक़े पर पहुच गए है और आग को बुझाने की कोशिश किया जा रहा हैं।
खबर लिखे जाने तक अभी भी आग लगी हुई है आगजनी में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच किया जा रहा है बहरहाल गाज गिरने से आगजनी की घटना घटने की जानकारी ग्रामीणों ने कही है।