रायपुर – सीएम भूपेश बघेल आज रविवार को ‘भरोसे का सम्मेलन’ के तहत दु्र्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में 443 करोड़ 14 लाख रुपए की सौगात देंगे। कुल 88 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में से 68 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 71 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। वहीं पर राजीव गांधी न्याय योजना और गोधन की राशि भी बांटेंगे।
साढ़े 24 लाख किसानों को मिलेगी 1895 करोड़ रुपए की पहली किश्त
सीएम भूपेश राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों के खाते में 1894 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। किसानों को आगामी अगस्त, अक्टूबर और मार्च महीने में क्रमशः तीन और किश्तों में राशि दी जाएगी।
भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगी पहली किश्त
सीएम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली किश्त की राशि जारी करेंगे। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के कुल 5 लाख 63 हजार 576 हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में 112 करोड़ 71 लाख 52 हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 2 हजार रुपए के मान से पहली किस्त की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को मिलेंगे 13.57 करोड़ रुपए
वहीं गोधन न्याय योजना के हितग्राहियो के खाते में 13 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसमें1 मई से 15 मई तक गौठानों में क्रय किए गए 1.98 लाख क्विंटल गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 3.95 करोड़ और गौठान समितियों को 5.66 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 3.96 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल है।
13 जिलों के राजीव युवा मितान क्लबों को मिलेगी 7.71 करोड़ की राशि
भरोसे का सम्मेलन में राज्य के 13 जिलों के 3085 राजीव युवा मितान क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि जारी की जाएगी। राजीव युवा मितान क्लब को विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए के मान से सालाना एक लाख रुपए प्रत्येक क्लब को दिए जा रहे हैं। योजना प्रारंभ होने से अब तक राजीव युवा मितान क्लबों को 60 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि दी गई है।